20.5 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

कोर्ट के आदेश पर लूट का मुकदमा दर्ज

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
मोहम्बदाबाद, फर्रुखाबाद। कोतवाली क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी अरुण कुमार के 32 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार ने कोर्ट के आदेश पर पांच नामजद और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज करवाया है। प्राथी का आरोप है कि स्थानीय चौकी के दरोगा मामले में टालमटोल करते रहे और मुकदमा दर्ज नहीं किया गया, जिसके चलते उन्हें कोर्ट का सहारा लेना पड़ा।
घटना का विवरण देते हुए मनोज कुमार ने बताया कि 29 जून 2024 को वह कानपुर से 30,000 रुपए लेकर घर लौट रहे थे। काली नदी के पास, बिना नंबर की ओमनी गाड़ी में पहले से घात लगाए बैठे रिंकू पुत्र देवेंद्र सिंह, सिंटू पुत्र चोवन सिंह, भोजपाल, वीरपाल पुत्र कन्हई, मोहित पुत्र दीपू, निवासी कुबेरपुर मोहम्मदाबाद और दो अज्ञात व्यक्तियों ने रास्ता सकरा कर उनकी पिकअप गाड़ी को रोका। आरोपियों ने मनोज के साथ मारपीट की और उनकी जेब में रखे 30,000 रुपए, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य सामान लूट लिया। प्राथी के मुताबिक, रिंकू सिंह पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है और उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। जब मनोज ने विरोध किया तो रिंकू ने तमंचे की वट से उनके बाह पर वार किया और धमकी दी कि अगर उन्होंने पुलिस में शिकायत की तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article