34 C
Lucknow
Friday, May 9, 2025

सीओ सिटी व थाना प्रभारी कादरीगेट की बड़ी कार्यवाही, अवैध आतिशबाजी का जखीरा बरामद

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। आगामी दीपावली को ध्यान में रखते हुए कादरीगेट पुलिस ने अवैध आतिशबाजी पर सख्ती से नकेल कसते हुए मोहल्ला विर्राबाग स्थित दो घरों से बड़ी मात्रा में आतिशबाजी बरामद की है। इस छापेमारी में क्षेत्राधिकारी (नगर) ऐश्वर्या उपाध्याय और थाना प्रभारी अमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनके विरूद्व मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकडे गये दोनों लोगों को मुचलके पर थाने से जमानत दे दी गई। इस छापेमारी में सिपाही ललित कुमार व रिंकू चाहर की अहम भूमिका रही।
कैसे हुई छापेमारी?
सूत्रों के मुताबिक, कादरीगेट क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला विर्राबाग निवासी प्रांशु गुप्ता के घर से पुलिस को 22 पेटियां अवैध आतिशबाजी मिली। जब पुलिस ने प्रांशु से लाइसेंस मांगा, तो वह लाइसेंस प्रस्तुत करने में असफल रहा। इसके बाद क्षेत्राधिकारी ऐश्वर्या उपाध्याय और थाना प्रभारी अमोद कुमार सिंह ने अपने तेज-तर्रार सिपाही, ललित कुमार और रिंकू चाहर, की सहायता से बरामद आतिशबाजी का वीडियो भी बनवाया और प्रांशु गुप्ता को हिरासत में ले लिया।
दूसरे घर पर भी छापा
प्रांशु की माँ रीमा गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उनके सामने वाले घर में भी आतिशबाजी रखी हुई है। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सामने वाले मकान पर छापा मारा, जहां से और भी आतिशबाजी बरामद हुई। इस मकान के मालिक सहदेव गुप्ता के पास पाया गया लाइसेंस पिछले वर्ष का था, जो कि संजू गुप्ता के नाम से जारी किया गया था। संजू के भतीजे अनमोल ने बताया कि यह आतिशबाजी पिछले वर्ष की बची हुई थी।
पुलिस का सख्त संदेश
थाना प्रभारी अमोद कुमार सिंह ने बताया कि घर में आतिशबाजी रखना कानून के खिलाफ है। आतिशबाजी को उसी स्थान पर रखा जाना चाहिए, जहां उसकी वैध बिक्री होती है और उसे नियमों के अनुसार सुरक्षित स्थान पर ही रखा जाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस आतिशबाजी से कोई दुर्घटना होती, तो इससे जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।
व्यापारियों में हड़कंप
इस कार्रवाई से इलाके में आतिशबाजी का अवैध कारोबार करने वालों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस की इस तत्परता से आतिशबाजी के कारोबार में जुड़े कई लोगों ने अपनी गतिविधियों को लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।
क्षेत्राधिकारी ऐश्वर्या उपाध्याय ने कहा, दीपावली के दौरान अवैध आतिशबाजी बेचने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। यदि कोई अवैध आतिशबाजी बेचते हुए पाया गया तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होने बताया कि यह अभियान अनवरत रूप से जारी रहेगा। दीपावली तक पुलिस को कडी निगरानी के निर्देश दिये गये है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article