नवाबगंज (फर्रुखाबाद): मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अमरेन्द्र सिंह ने रविवार को नवाबगंज ब्लॉक (Nawabganj Block) के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हकीकत परखी। निरीक्षण के दौरान जहां लापरवाही पर फटकार लगी, वहीं शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई भी की गई। सीएमओ डॉ. अमरेन्द्र सिंह सबसे पहले नवाबगंज ब्लॉक के अचरिया बाकरपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पहुंचे। यहां परिसर में गंदगी पाए जाने पर उन्होंने मौके पर मौजूद चिकित्सक को कड़ी फटकार लगाई और साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं से विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों, टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य और सर्वे कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी भी ली। इसके बाद सीएमओ अचरा खलवरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे स्वास्थ्य मेले में पहुंचे। उन्होंने दवा लेने आए मरीजों से बातचीत कर सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही बुजुर्गों से आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनने या न बनने के संबंध में सवाल-जवाब किए और पात्र लोगों के कार्ड जल्द बनवाने के निर्देश दिए।
सीएचसी नवाबगंज में सुविधा शुल्क का आरोप, दो नर्सों पर कार्रवाई
बाद में डॉ. अमरेन्द्र सिंह नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचे और अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। इसी दौरान इलाज के लिए पहुंचे गांव कढ़िउली निवासी गोमती देवी पत्नी अजीत के परिजनों ने स्टाफ नर्सों पर सुविधा शुल्क लेने का गंभीर आरोप लगाया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और मौके पर मौजूद स्टाफ नर्सों मधु और रेनू के वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए।
सीएमओ का सख्त संदेश
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों से किसी भी प्रकार का सुविधा शुल्क लेना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाही या भ्रष्टाचार पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


