अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अयोध्या (Ayodhya) के श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में ‘श्री हनुमत कथा मंडपम’ का उद्घाटन किया। रामलला का दर्शन-पूजन के बाद हनुमानगढ़ी परिसर में ही स्थित नवनिर्मित हनुमत कथामंडपम (Hanuman Kathmandapam) का उद्घाटन किया। हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।
सीएम योगी ने इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं श्री हनुमान गढ़ी मंदिर के पीठासीन और सभी पदों से जुड़े हुए संतों का अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने एक-एक पाई को बचाते हुए इस कथा मंडप के बारे में सोचा क्योंकि अयोध्या धाम में अब जो भी आता है, कुछ जगहों पर जाने में वह कभी चूकता नहीं। श्री राम जन्मभूमि, श्री हनुमान गढ़ी में और सरयूं नदी के घाट पर। अक्सर इस बारे में चर्चा होती थी कि हनुमानगढ़ी का भी अपेक्षित विकास होना चाहिए।.”
इसके आगे उन्होंने कहा, ‘श्री हनुमत कथा मंडपम’ न केवल धार्मिक आयोजनों का केंद्र बनेगा, बल्कि यह रामभक्तों के लिए एक आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत भी होगा। यह स्थल सनातन संस्कृति और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों के प्रचार-प्रसार में सहायक सिद्ध होगा।