26.1 C
Lucknow
Tuesday, October 7, 2025

राहुल और तेजस्वी के बयान पर सीएम योगी का वार

Must read

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कांग्रेस के Rahul Gandhi और राष्ट्रीय जनता दल के Tejashwi Yadav के अभद्र भाषा की कड़ी निंदा की है। सीएम योगी ने बिहार के दरभंगा के अतरबेल में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस्तेमाल की गई अत्यंत अभद्र भाषा की कड़ी निंदा की है। बिहार युवा कांग्रेस के नौशाद द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

राहुल गांधी और तेजसी के इस इस बयान को सीएम योगी ने इसे लोकतांत्रिक गरिमा और भारतीय संस्कृति पर सीधा हमला बताया। सीएम योगी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया कि कांग्रेस और राजद नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा न केवल प्रधानमंत्री का अपमान है, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला कृत्य भी है।

उन्होंने लिखा, कांग्रेस और राजद के मंच से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लिए इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा अत्यंत निंदनीय और राजनीतिक मर्यादा का पतन है। यह कृत्य न केवल प्रधानमंत्री का, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का भी अपमान है। उन्होंने आगे कहा कि एक साधारण माँ ने अपने संघर्ष और संस्कारों से एक ऐसे सपूत का निर्माण किया जिसने राष्ट्र सेवा के लिए खुद को समर्पित कर दिया और आज वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में करोड़ों भारतीयों के दिलों में बसता है।

मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि बिहार की जनता ऐसी ‘घृणास्पद राजनीति’ का लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी तथा भारतीय संस्कृति और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करेगी।

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article