मुख्यमंत्री योगी ने किया बहराइच के मिहींपुरवा का हवाई सर्वेक्षण

0
48

प्रभावित परिवारों को राहत किट व चेक वितरित, 118 परिवारों के पुनर्वास के दिए निर्देश

बहराइच। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद बहराइच के मिहींपुरवा क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया और स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री और आर्थिक सहायता के रूप में चेक वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए कि अगले एक महीने के भीतर प्रभावित 118 परिवारों को जमीन उपलब्ध कराई जाए, ताकि उनके लिए एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित कॉलोनी बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि जो लोग घने जंगलों में रहने के लिए विवश हैं, उन्हें तत्काल सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया जाए।
योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ‘मुख्यमंत्री आवास योजना’ के अंतर्गत प्रत्येक प्रभावित परिवार को एक-एक आवास स्वीकृत कर रही है, जिसमें शौचालय और पशुओं (गाय-भैंस) के बांधने की व्यवस्था भी होगी। साथ ही बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक विद्यालय की सुविधाएं भी नजदीक ही सुनिश्चित की जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा, “जिन परिवारों ने इस आपदा में अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। सरकार इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ी है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।”
उन्होंने प्रशासन को राहत एवं पुनर्वास कार्यों में पूरी संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ काम करने के निर्देश दिए, ताकि प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत मिल सके और वे सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here