26.5 C
Lucknow
Sunday, February 2, 2025

CM नीतीश कुमार ने जारी किया कुंभ भगदड़ के मृतकों का आंकड़ा, मुआवजे का भी ऐलान

Must read

पटना। प्रयागराज महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या वाले दिन यानी 29 जनवरी को मची भगदड़ से पूरा देश गहरे सदमें में है। इस घटना ने महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं। यूपी सरकार की ओर से जारी आंकड़ें के अनुसार, भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई थी जबकि 60 लोग घायल हुए थे। वहीं, अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने महाकुंभ भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा जारी किया है।

दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने महाकुंभ भगदड़ में जान गंवाने वाले बिहार के निवासियों का आंकड़ा जारी किया है। उनके अनुसार, बिहार के 11 श्रद्धालुओं की इस भगदड़ में मौत हुई है। साथ ही नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने घायल श्रद्धालुओं को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की बात कही है। नीतीश कुमार ने यह घोषणा शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की है।

सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पोस्ट में लिखा, “उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बिहार के गोपालगंज जिले के 04, औरंगाबाद जिले के 02, पटना जिले के 01, मुजफ्फरपुर जिले के 01, सुपौल जिले के 01, बांका जिले के 01, प॰ चंपारण जिले के 01, कुल 11 श्रद्धालुओं का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को 02 लाख रू॰ अनुग्रह अनुदान एवं घायल श्रद्धालुओं को 50 हजार रु॰ मुख्यमंत्री राहत कोष से देने का निर्देश दिया है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।”

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article