मोहम्मदाबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव चुन्नू पुर गडिय़ा के निवासी सोनू गौर ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके 17 वर्षीय पुत्र आर्यन की दवा एक झोला छाप डॉक्टर से ली गई थी, जिससे उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई है। सोनू गौर के अनुसार, आर्यन को कान में दर्द था और डॉक्टर मनोज कुमार ने उसका इलाज करते हुए तेज सिरंज से पानी डाला और कुछ उपकरणों का इस्तेमाल किया, जिससे कान का परदा फट गया। इसके बाद फर्रुखाबाद के डॉक्टर रतमेले ने सोनू को इस स्थिति की जानकारी दी। डॉक्टर मनोज ने आर्यन को गर्म दवाएं दीं, जिससे उसके दिमागी संतुलन पर असर पड़ा। सोनू गौर ने बताया कि अब वह आगरा से डॉक्टर विनय अग्रवाल से इलाज करवा रहे हैं। सोनू ने बताया कि जब उसने डॉक्टर मनोज को इसके बारे में सूचित किया, तो डॉक्टर ने उसे गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी भी दी। सोनू ने पुलिस में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।