24 C
Lucknow
Saturday, November 1, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि

Must read

‘रन फॉर यूनिटी’ एकता दौड़ का किया शुभारंभ, कहा— “सरदार पटेल ने 563 रियासतों को जोड़कर अखंड भारत का निर्माण किया”

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आज भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की 150वीं जयंती के अवसर पर जीपीओ स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने सरदार पटेल के जीवन पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया और ‘रन फॉर यूनिटी’ एकता दौड़ का फ्लैग ऑफ कर शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश अखंड भारत के शिल्पी सरदार पटेल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर रहा है। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। इस वर्ष उनकी 150वीं जयंती पर देशभर में ‘सरदार/150 यूनिटी मार्च’ का आयोजन किया जा रहा है, जो युवाओं में राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि—

 

“सरदार पटेल ने कठिन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अत्यंत सहजता के साथ देश की 563 रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनाकर अखंड भारत के निर्माण में ऐतिहासिक योगदान दिया। जब देश के प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रभक्ति का भाव प्रबल होता है, तो राष्ट्र अपनी अखंडता और एकता को सुदृढ़ बनाए रखता है।”

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरदार पटेल की स्मृतियों को जीवंत बनाने के लिए केवड़िया (गुजरात) में दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित की गई है, जो आज राष्ट्रीय प्रेरणा स्थली के रूप में देशवासियों को नई दिशा प्रदान कर रही है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सरदार पटेल के जीवन को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उन्होंने एक साधारण किसान परिवार में जन्म लेकर स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई। आज़ादी के बाद ब्रिटिशों की साजिश भारत को विभाजित करने की थी, परंतु पटेल के दृढ़ संकल्प और नेतृत्व ने देश को एक सूत्र में बाँध दिया।

योगी ने कहा—

 

“हैदराबाद और जूनागढ़ के निजामों ने जब भारत में विलय से इंकार किया, तब सरदार पटेल ने स्पष्ट कहा कि भारत की अखंडता से कोई समझौता नहीं होगा।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में अनुच्छेद 370 समाप्त कर जम्मू-कश्मीर को भी अखंड भारत का अभिन्न अंग बनाया गया है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश का सांस्कृतिक दल भी केवड़िया जा रहा है, जहां राज्य के हस्तशिल्पियों और कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह पहल ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को और सशक्त करेगी।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की—

 

“राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के नेतृत्व में हम सभी 12 नवम्बर को केवड़िया जाकर लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।”

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, विधान परिषद सदस्य भूपेन्द्र सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article