कन्नौज: राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के अवसर पर छत्रपति शिवाजी सेना (Chhatrapati Shivaji Sena) द्वारा एक विशाल एवं ऐतिहासिक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली लालपुर से प्रारंभ होकर मानपुर तक निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली में भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी सेना के संस्थापक बाबा राधेश्याम पटेल जी, जिला अध्यक्ष सत्यम पटेल जी, प्रांजल कटियार जी सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। रैली में विशेष मुख्य अतिथि के रूप में भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता संग्राम सिंह पटेल जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
कार्यक्रम में उपस्थित अनुज कटियार कमल कटियार शुभम कटियार निखिल गंगवार राहुल कटियार नितिन कटियार (पंचायत सहायक) सचिन कटियार अतुल कटियार अमन कटियार अंकुर हिमांशु पंकज अभिषेक कटियार रजत कटियार किशन कटियार पुत्तन कटियार नितिन कटियार प्रश्नों कटियार कुलदीप कटियार अरुण कटियार आदि लोग मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष सत्यम पटेल ने बताया कि हर घर पर पटेल जी का चित्र होना चाहिये।


