बाराबंकी: चौकाघाट रेलवे स्टेशन (Chaukaghat station) के स्टेशन मास्टर (station master) सुभाष चन्द्र विश्वकर्मा पर देर रात अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने स्टेशन मास्टर को झाड़ियों में ले जाकर रस्सी से बांध दिया और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद स्टेशन मास्टर के लापता होने से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। करीब दो घंटे तक ट्रेनों का संचालन पूरी तरह ठप रहा। जानकारी अनुसार, रात करीब 12 बजे स्टेशन मास्टर अचानक ड्यूटी के दौरान लापता हो गए। काफी खोजबीन के बाद वह स्टेशन के पास झाड़ियों में रस्सी से बंधे हुए मिले।
उन्हें बचाकर बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है और स्टेशन के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। घटना के कारण यात्री परेशान रहे और कई ट्रेनें प्रभावित हुईं।