यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुढनामऊ में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक घर का छज्जा अचानक गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीण नन्नू द्वारा हाल ही में बनवाए गए घर का छज्जा, जिस पर शौचालय भी निर्मित था, लगभग शाम 5 बजे अचानक भरभराकर गिर गया।
इस हादसे में सना (2 वर्ष), चांदनी (27 वर्ष) और गीता देवी (40 वर्ष) बुरी तरह से घायल हो गईं। घटना के बाद गांव में चीखपुकार मच गई, और आनन-फानन में सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अभय श्रीवास्तव ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। प्राथमिक जांच के बाद घायलों को आर्थोपेडिक सर्जन के पास रेफर किया गया है, ताकि उनकी गंभीर चोटों का उचित इलाज हो सके।
ग्राम बुढनामऊ में हुई इस दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और लोगों में घटना को लेकर चिंता का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।