यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉक्टर बी.के. सिंह की अध्यक्षता में पुलिस भर्ती परीक्षा से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए कई निर्देश जारी किए।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि केवल स्वच्छ छवि वाले अधिकारियों की ही ड्यूटी परीक्षा के दौरान लगाई जाए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि दागी छवि वाले व्यक्तियों को किसी भी सूरत में परीक्षा ड्यूटी से दूर रखा जाए।
परीक्षा की निगरानी के लिए सभी केंद्रों पर कैमरे सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही, परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए दो वाहन किराए पर लेने का भी निर्णय लिया गया, ताकि परीक्षा शासन की मंशा और नियमों के अनुरूप संपन्न हो सके।
इस बैठक में यह भी तय किया गया कि परीक्षा का आयोजन 15 एडेड और 3 सरकारी स्कूलों में किया जाएगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल परीक्षा के दौरान जमा कर लिए जाएंगे, जो परीक्षा समाप्ति के बाद वापस किए जाएंगे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने देने के निर्देश दिए।