29 C
Lucknow
Friday, May 9, 2025

बस स्टैण्ड पर मिला सात वर्षीय बालक, पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। बीती देर रात शहर के लालगढ़ स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर एक 7 वर्षीय बालक पुलिस को अकेला मिला। पुलिस ने उसे रात्रि में कादरी गेट थाने में रखा और शनिवार सुबह उसका मेडिकल परीक्षण कराया। इसके बाद मामले की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन और खोया-पाया केंद्र को दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बालक की पहचान सूरज पुत्र रमेश के रूप में हुई है, जो पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के थाना अल्लाहगंज क्षेत्र का रहने वाला है। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वह फर्रुखाबाद बस स्टैंड तक कैसे पहुंचा और वह अकेला क्यों था। शनिवार सुबह सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर उत्तमा सिंह, केस वर्मर शदक सिंह और खोया-पाया केंद्र के संचालक ओमकार नाथ त्रिपाठी लोहिया स्थल पहुंचे। उन्होंने बच्चे के हालचाल जाने और फिर उसे अपने संरक्षण में ले लिया।
बालक को आवश्यक देखभाल प्रदान की जा रही है, और जल्द ही उसके परिवार से संपर्क कर पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि बच्चा यहां तक कैसे आया और कहीं यह किसी अनहोनी या लापरवाही का मामला तो नहीं है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article