रायबरेली: यूपी के रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर चौराहे के पास भीषण सड़क हादसा (road accident) हो गया। प्रयागराज से लखनऊ की तरफ जा रही एक रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े डंपर (dumper) से टकरा गई। इस भीषड़ टक्क्र से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद जुटी भीड़ ने देखा की चालक बुरी तरह से घायल हो गया। इस हादसे में 6 से अधिक लोग घायल हो गए और चालक की मौत हो गई । हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और हादसे की जांच में जुट गई है।
जानकरी के मुताबिक, प्रयागराज से लखनऊ की तरफ जा रही एक रोडवेज बस मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर चौराहे के पास सड़क किनारे खड़े डम्पर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषड़ थी कि आसपास के इलाके में तेज धमाके की आवाज सुनते ही लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। हादसे में बस के ड्राइवर, 54 वर्षीय अंजनी कुमार शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार लगभग आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस के पास पहुंचकर रेसक्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस हादसे में 6 से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायल यात्रियों और ड्राइवर को तुरंत निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद ड्राइवर अंजनी कुमार शुक्ला को मृत घोषित कर दिया। घायल यात्रियों की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के लिए रेफर कर दिया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है।