मैनपुरी। भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर में दबंगों ने एक परिवार पर धारदार हथियारों से हमला कर दंपत्ति सहित दो बच्चों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, जिससे पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का रुख किया।
मामला रात का है, जब पीड़ित परिवार ने घर के बाहर नाली में पेशाब करने पर आपत्ति जताई। इस बात से नाराज दबंगों ने रात 10 बजे घर में घुसकर हमला कर दिया।
घटना के बाद पीड़ित उपेंद्र सिंह ने थाना भोगांव में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अब आरोपी पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं।
रिपोर्ट दर्ज न होने से परेशान पीड़ित एसपी कार्यालय पहुंचा और न्याय की मांग की।
घायल परिवार ने पुलिस से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और वे पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।