25.7 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

बुलडोजर कार्रवाई से भडक़े ग्रामीण, लेखपालों पर किया हमला

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
नवाबगंज, फर्रुखाबाद। थाना नवाबगंज के ग्राम उखरा में बुलडोजर कार्रवाई के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रशासन द्वारा दो दर्जन से अधिक अवैध मकानों को गिराए जाने से नाराज ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला कर दिया। एसडीएम, सीओ मोहम्मदाबाद, और लेखपाल मौके पर पहुंचे थे ताकि ग्रामीणों को समझाया जा सके, लेकिन उनकी यह कोशिश विफल रही।
गुस्साए ग्रामीणों ने लेखपाल रुद्र और सौरभ पांडेय पर हमला कर दिया, उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घटना के दौरान पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मूकदर्शक बने बैठे रहे, जबकि ग्रामीण लेखपालों को बेरहमी से पीटते रहे।
लेखपाल संघ के अध्यक्ष अजीत दुबे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लेखपालों पर हमला हुआ है। इस घटना के बाद सियासी माहौल भी गर्म हो गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार की इस कार्रवाई को लेकर निशाना साधा है।
वहीं, लेखपाल संघ के अध्यक्ष अजीत दुबे ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर ग्रामीणों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, और मामला गंभीर रूप लेता दिख रहा है। लेखापाल पर हुए हमले की सूचना मिलते ही लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष अजीत दुबे अपने सहयोगों के साथ मौके पर पहुंचे और सारी जानकारी दी इस दौरान आक्रोशित लेखपालों ने थाने के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया पीडि़त लेखपाल रुद्र प्रताप सिंह बस सौरभ ने लिखित तारीख देकर हमलावरों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article