40 C
Lucknow
Thursday, April 24, 2025

एसटीएफ ने एनकाउंटर में एक लाख के इनामी समेत चार बदमाशों मार गिराया, इंस्पेक्टर भी घायल

Must read

शामली। यूपी के शामली में मेरठ की एसटीएफ ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यहां पर झिंझाना के उदपुर गांव के जंगल में एसटीएफ ने एनकाउंटर (Encounter) में चार बदमाशों को मार गिराया है। इन अपराधियों में मुस्तफा गैंग का एक लाख का इनामी अरशद और उसके तीन साथी शामिल हैं। बदमाशों के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, एसटीएफ मेरठ को सोमवार देर रात जानकारी मिली थी कि शामली के झिंझाना क्षेत्र में बदमाश लूट के इरादे से जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि एसटीएफ ने उदपुर के ईंट भट्ठे के पास कार सवार बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने एसटीएफ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। जिसमें सहरानपुर के गंगोह के एक लाख के इनामी अपराधी और मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग का सदस्य अरशद की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा उसके साथी सोनीपत का मंजीत और हरियाणा के मधुबन का रहने वाला सतीश और एक अन्य भी गोली लगने से घायल हो गए। इन तीनों की भी मौत हो गई।

एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों के पास से पिस्टल, तमंचे भी बरामद किए गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर डीआईजी अजय साहनी, एसपी शामली रामसेवक गौतम मौके पर पहुंचे। वहीं, एनकाउंटर में घायल इंस्पेक्टर सुनील कुमार को गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसटीएफ के अनुसार, एक लाख के इनामी अरशद पर शामली, सहारनपुर, हरियाणा के पानीपत में लूट, हत्या समेत कई केस दर्ज हैं। सोनीपत के मनजीत को किसी मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गयी थी। लेकिन, वह पैरोल पर जेल से बाहर आकर वारदातों को अंजाम दे रहा था। ये बदमाश झिंझाना क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में थे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article