31 C
Lucknow
Monday, March 10, 2025

अयोध्या एक्सप्रेस में बम की धमकी, तलाशी में नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध

Must read

अयोध्या। शुक्रवार देर शाम अयोध्या से दिल्ली जा रही अयोध्या एक्सप्रेस (14205) (Ayodhya Express) में बम होने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। यह धमकी फोन कॉल के जरिए दी गई थी, जिसके बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। फोन कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने दावा किया कि ट्रेन को चारबाग स्टेशन से पहले बम से उड़ा दिया जाएगा। इस सूचना के मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल , राजकीय रेलवे पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने ट्रेन की सघन तलाशी शुरू कर दी।

ट्रेन के भीतर मिला संदिग्ध दहशत भरा संदेश

पुलिस की तलाशी के दौरान एस-8 कोच के शौचालय में एक संदिग्ध संदेश लिखा मिला, जिसमें कहा गया था कि ‘बम मिनी आरडीएक्स 8/7 यूसी 100 मिमी टाइमर’ ट्रेन को चारबाग स्टेशन पर उड़ा देगा। संदेश में यह भी दावा किया गया था कि बम एस-4/एस-5 कोच में एक बैग में रखा गया है।

धमकी के बाद बाराबंकी से लखनऊ तक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गईं और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। ट्रेन के बाराबंकी पहुंचते ही सभी डिब्बों की गहन जांच की गई।

बाराबंकी एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सेना के बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया और कॉल करने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है। जीआरपी प्रभारी जयराम यादव ने जानकारी दी कि दो घंटे तक गहन तलाशी के बाद ट्रेन को लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article