17.4 C
Lucknow
Monday, December 2, 2024

बाइक एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंसकर्मी ने दिया प्राथमिक उपचार

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
नवाबगंज। उत्तर प्रदेश सरकार की संचालित 108 एंबुलेंस सेवा समय पर पहुंचकर मरीजों की जान बचाने के लिए 24 घंटे तत्पर रहती है। एंबुलेंस में तैनात प्रशिक्षित ईएमटी रास्ते में मरीज का बीपी, पल्स समेत अन्य शरीर की स्थिति की जानकारी लेकर विभागीय डाक्टरो की टीम से सुझाव लेकर मरीज को प्राथमिक उपचार देते हुए अस्पताल पहुंचाते है मंगलवार को भगौना भट्टे के समीप दो बाइक आपस मे टकरा गई जिसमें एक बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोगों ने 108 एंबुलेंस के लिए फोन किया उसके बाद ही 108 की एंबुलेंस यूपी३2ईजी 4851 लोकेशन नवाबगंज जिला फर्रुखाबाद समय पर पहुंच गई जहां पायलट प्रदीप और ईएमटी सुरजीत ने मरीज को तुरंत एंबुलेंस में शिफ्ट किया,मरीज सत्येंद्र उम्र 35 वर्ष थाना नवाबगंज भगौना निवासी की हालत देखकर ईएमटी ने मरीज की ड्रेसिंग की और ब्लीडिंग को रोका उसके बाद ईएमटी की सूझबूझ से श्वक्रष्टक्क डॉक्टर सौरभ की सहायता से इंजेक्शन और आई वी फ्लूड देते हुए जिला अस्पताल फर्रुखाबाद में सुरक्षित भर्ती कराया जिससे मरीज की जान बच गई। तीमारदार द्वारा हमारे सहयोगी, हमारी 108 सेवा और हमारी संस्था की प्रशंसा की।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article