27.1 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

प्लेटफार्म वर्कर्स के लिए बड़ा कदम: पंजीकरण अनिवार्य, श्रम विभाग ने जारी की नई सूची

Must read

फर्रुखाबाद। प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में प्लेटफार्म वर्कर्स (Platform Workers) की सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा एवं आयुष्मान भारत योजना (AB-PMJAY) का लाभ सुनिश्चित कराने हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत श्रम विभाग द्वारा विभिन्न एप आधारित कार्यकर्ताओं की श्रेणियों और एप का विवरण जारी किया गया है।

सहायक श्रमायुक्त कार्यालय, फर्रुखाबाद द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ऐसे सभी प्लेटफार्म वर्कर्स जो डिजिटल माध्यम से सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, जैसे कि फूड डिलीवरी, कैब ड्राइविंग, ई-मार्केटिंग, हेल्थकेयर, कंसल्टेंसी आदि, वे अब अपने नजदीकी जनसुविधा केंद्रों या ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।

जारी सूची में शामिल प्रमुख श्रेणियां व एप:राइड शेयरिंग सर्विस: ओला, ऊबर, ब्ला ब्ला कार, टैक्सी फॉर श्योर,फूड एंड लॉजिस्टिक डिलीवरी: जोमैटो, स्विगी, बिग बास्केट, डोमिनोज, लॉजिस्टिक सर्विस: एक्सप्रेसबीज, डंजो, डेल्हीवेरी, शैडोपॉड, ईकॉम एक्सप्रेस, ई-मार्केट प्लेस: अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मेशो, स्नैपडील, प्रोफेशनल: uraban कंपनीज, जस्ट डायल, हाउस जॉय, हेल्थकेयर: प्रैक्टो, लिवास, एप्पोलो, ट्रैवल एंड हॉस्पिटेलिटी: ओयो, मेकमाईट्रिप, गोआइबीबो, कंसल्टेंसी सर्विस: रेडबस, गिग माइ ड्यूटी, टाइम जॉब्स शामिल है।

सहायक श्रमायुक्त समता सिंह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य प्लेटफार्म वर्कर्स को संगठित क्षेत्र की तरह सरकारी लाभ उपलब्ध कराना है। इसके लिए सभी पात्र श्रमिकों से समय रहते पंजीकरण कराने की अपील की गई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article