अलीगढ़। मंगलवार सुबह अलीगढ़-कानपुर हाईवे पर गोपी ओवरब्रिज के पास एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार और कैंटर की भयानक टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में कार में सवार चार युवकों और कैंटर चालक की मृत्यु हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।जानकारी के अनुसार, कार गलत दिशा से डिवाइडर पार करते हुए अलीगढ़ से कानपुर की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गई। घटना सुबह लगभग 5:45 बजे अकराबाद क्षेत्र में हुई। मौके पर अलीगढ़ देहात के पुलिस अधीक्षक अमृत जैन समेत आसपास के थानों की पुलिस फोर्स तुरंत पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।हादसे में मृत चार युवकों में देव शर्मा (22 वर्ष), मयंक ठाकुर (22 वर्ष), हर्षित माहेश्वरी (19 वर्ष), अतुल यादव (19 वर्ष) शामिल हैं, जो सिकंदराराऊ क्षेत्र के निवासी थे। कैंटर चालक राजेश (35 वर्ष) कुबेरपुर, निधौलीकलां, एटा का रहने वाला था। गंभीर रूप से घायल युवक सुमित कुमार सिकंदरपुर माचरा का मूल निवासी है और सिकंदराराऊ में होटल पर कार्यरत था।बताया गया कि हादसे से पहले चारों दोस्त और सुमित एक मित्र फैज के जन्मदिन का जश्न मना रहे थे। रात को पंत चौराहा पर पार्टी के बाद सुबह ड्राइव के लिए अलीगढ़ की ओर निकले थे। कार डिवाइडर से टकराने के बाद उछलकर दूसरी तरफ गई और सामने से आ रहे कैंटर से भिड़ गई, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई।सिकंदराराऊ में चार युवकों की अकस्मात मौत से मातम छा गया है। मृतकों के परिजन और इलाके के लोग हादसे की घटना से गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।