रामपुर: तहसील मिलक के ग्राम पंचायत मोहम्मद नगर नानकार में चार ईंट भट्टों के संचालन से किसानों की फसल और रास्ते को हो रहे नुकसान के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (सुनील) के कार्यकर्ताओं ने आज बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। इस धरने का नेतृत्व संगठन के जिला अध्यक्ष एवं समाजसेवी लालता प्रसाद गंगवार ने किया। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे कल से और बड़ा आंदोलन करेंगे।
किसानों ने जताई नाराजगी, भट्टा मालिकों पर लगाया तानाशाही का आरोप
प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि चार भट्टों – प्रथम 2006 ब्रिक, द्वितीय गुप्ता ब्रिक, तृतीय 2011 ब्रिक, और चौथ भारत ब्रिक के भारी वाहनों के कारण उनकी फसलें खराब हो रही हैं और रास्ता बर्बाद हो चुका है। साथ ही, इन भट्टा मालिकों ने एक नहर की पुलिया तोड़ दी है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
किसानों की मुख्य मांगें:
रास्तों पर पानी का छिड़काव किया जाए, जिससे धूल और प्रदूषण कम हो।
तोड़ दी गई पुलिया का पुनर्निर्माण हो, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
भट्टों के भारी वाहनों से फसलों को हो रहे नुकसान की भरपाई की जाए।
छह घंटे तक चला किसानों का धरना, भट्टा मालिकों की चुप्पी पर नाराजगी
लगभग 30 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ सैकड़ों किसानों ने छह घंटे तक धरना दिया, लेकिन भट्टा मालिकों की ओर से कोई भी वार्ता के लिए नहीं आया।