30.6 C
Lucknow
Tuesday, July 1, 2025

भाजपाइयों ने गाँधी व शास्त्री को जयंती पर किया याद

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। बुधवार देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी ने जनपद के सभी मंडलों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया जिसमें जिन मंडलों में महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित है वहां पर स्वच्छता अभियान चलाकर महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया।
सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर पश्चिम मंडल में मंडल अध्यक्ष विकास पांडे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम टाउन हॉल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाया गया इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला संगठन प्रभारी व कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव महेश दुबे एवं विशिष्ट अतिथि सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे,सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी,भाजपा जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, डीएस राठौर, श्वेता दुबे, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, जिला मंत्री अभिषेक बाथम एवं अनेकों भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी प्रतिमा पर सफाई अभियान चलाया इसके उपरांत मुख्य अतिथि की उपस्थिति में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पार्क में आयोजित कार्यक्रम में जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने कहा सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराकर पूरे विश्व को संदेश देने का कार्य किया था देश को आजाद करने के लिए अनेकों आंदोलन के माध्यम से महात्मा गांधी ने यह बताया था की हिंसा के रास्ते पर कोई भी राष्ट्र प्रगति नहीं कर सकता है। सादगी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने एक नए भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई देश में हरित क्रांति लाकर उन्होंने एक उभरते हुए भारत की तस्वीर विश्व पटल पर दिखाई थी इन दोनों महापुरुषों की जन्म जयंती पर उनके विचारों से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार भारत को प्रगति के रास्ते पर ले जाने का कार्य कर रहे हैं वह कहते हैं देश की प्रगति में आतंकवाद और हिंसा का कोई स्थान नहीं है।
इस अवसर पर आईटी जिला संयोजक अभिषेक बाजपेई मंडल महामंत्री वीर बहादुर पाल अमित शुक्ला संजीव गुप्ता सिद्धांत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article