यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रूखाबाद। थाना राजेपुर क्षेत्र के जमापुर के निकट थाना कमालगंज क्षेत्र निवासी युवक अपने साथी के साथ भाई से मिलने के लिए अमृतपुर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज आया था। बड़े भाई से मिलकर वह बाइक से घर वापस जा रहा था। तभी जमापुर मोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि घायल युवक थाना कमालगंज क्षेत्र के नगू नगला निवासी सौरभ गांव के ही अपने साथ ही रामू के साथ बाइक से बुधवार दोपहर को घर से निकला था। सौरभ के बड़े भाई गौरव अमृतपुर कस्बा स्थित कोल्ड स्टोरेज में काम करते हैं।
शाम को सौरभ रामू के साथ भाई के पास पहुंचा। भाई से मिलने के बाद सौरभ अपने दोस्त रामू के साथ घर को वापस निकल गया। रामू बाइक चलाते हुए जब जमापुर मोड पर पहुंचा तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस बल भी मौके पर आ गया। एंबुलेंस से दोनों घायल युवकों को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।