17.1 C
Lucknow
Monday, February 10, 2025

भगवान रूपी संत हैं महर्षि बाल्मीकि : राघव दत्त

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी महानगर द्वारा नगर के रकाबगंज खुर्द स्थित बाल्मिक मंदिर पर महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती को मनाया गया।महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा के साथ सभी समाजवादी साथियों ने महर्षि वाल्मीकि जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया उसके बाद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया?
विचार गोष्ठी की अध्यक्षता महानगर के अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा एवं संचालन महानगर के महासचिव रजत क्रांतिकारी ने किया, अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्र ने कहा की महर्षि बाल्मीक जैसे संतो की रचनाओं की बजह से ही आज हम पूर्ण रूप से अपने भगवानों के बारे मैं जान पाए है संत ही इस भारत का आधार है महर्षि बाल्मीक केवल बाल्मीक समाज के नही अपितु सम्पूर्ण भारत के भगवान रूपी संत है।
प्रदेश सचिव युवजन सभा प्रवेश कटियार उर्फ टिल्लू ने कहा महर्षि वाल्मीकि जी महान संत थे हम सबको उनके विचारों पर चलना चाहिए, प्रदेश सचिव अधिवक्ता सभा अमित यादव अधिवक्ता ने महर्षि बाल्मीक जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए,बाल्मीक जयंती की सभी को शुभकामनाएं दी, पूर्व जिला कोषाध्यछ ओम प्रकाश शर्मा ने महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए उनके बताए रास्तों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम प्रभारी रवि वाल्मीकि ने कहा हम सब वाल्मीकि जी की जयंती मनाने यहां इक_ा हुए हैं लेकिन मुझे बहुत अच्छा लगता है की वाल्मीकि समाज के दुख सुख में कोई खड़ा है तो वह समाजवादी पार्टी है और हमारे महापुरुषों का सम्मान कोई नेता करता है तो वह अखिलेश यादव हैं। महानगर उपाध्यक्ष बिना शर्मा,महेश वाल्मीकि, लालाराम वाल्मीकि,अतुल वर्मा, खुर्शीद खान,सत्यम अवस्थी, कुलदीप भारद्धाज पूर्व सभासद आदि ने अपने विचार रखें।
इस मौके पर उमेश बाल्मीक,राजेश बाल्मीक, निर्मल बाल्मीक,प्रभात बाल्मीक, विमल बाल्मीक,कमल बाल्मीक, प्रदीप बाल्मीक,विष्णु बाल्मीक, किशनलाल बाल्मीक, अधिवक्ता ऋषि अवस्थी, ब्रजभान यादव उर्फ रिंकू, अफजल अधिवक्ता , अभिषेक गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article