यूथ इंडिया संवाददाता
कायमगंज। कोर्ट के आदेश पर बेटे को मार कर गायब करने के मामले में पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है।
कोर्ट के आदेश पर नगर के मोहल्ला चिलांका निवासी उर्मिला ने कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकद्में में कहा है कि वह अनुसूचित जाति की वेवा महिला है। उसका पुत्र विपिन क्षेत्र के गांव दत्तूनगला निवासी शीलू पठान के घर पर झाड़ू पोछा का कार्य करता है। 8 जनवरी को वह शीलू पठान के घर अपने पुत्र को छोड़ कर आई थी। जब शाम को उसका पुत्र वापस नहीं आया तो वह उनके घर पहुंची। उसने कार्य का बहाना बनाकर बेटे से मिलने नहीं दिया और कहा कि उसका बेटा घर लौट आएगा।
यहां मत आना। जब उसका बेटा कई दिनों तक घर नहीं लौटा तो उसने आसपास के लोगो से बेटे के बारे में पूछा तो लोगो ने बताया कि उसका बेटा 23 जनवरी को उसके घर देखा गया था। जब महिला शीलू के घर पहुंची तो वह आग बबूला हो गया। जातिसूचक गालियां दी। शीलू पठान व उसके भाई शानू, बहन राबा ने धक्के मार कर घर से निकाल दिया। जब उसका दूसरा बेटा शिवा, शीलू के घर पूछने गया तो आरोपितों ने उसे घर में बंदकर बुरी तरह पीटा और कहा उसका भाई अब जिंदा नहीं है। महिला का कहना है आरोपितों ने उसके बेटे को मार कर गायब कर दिया।