नई दिल्ली। अगर आप अप्रैल में बैंक से जुड़े काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। इस महीने कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें साप्ताहिक अवकाश (रविवार और शनिवार) के अलावा त्योहारों और क्षेत्रीय छुट्टियां शामिल हैं।
बैंक किस-किस दिन रहेंगे बंद?
1 अप्रैल – बैंक क्लोजिंग डे (सभी बैंकों में वित्तीय वर्ष की समाप्ति के कारण अवकाश)
6, 13, 20 और 27 अप्रैल – रविवार (सभी राज्यों में बैंक बंद)
12 और 26 अप्रैल – दूसरा और चौथा शनिवार (सभी राज्यों में बैंक बंद)
10 अप्रैल – महावीर जयंती (अधिकांश राज्यों में बैंक अवकाश)
14 अप्रैल – डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती (राष्ट्रीय अवकाश)
15 अप्रैल – बंगाली न्यू ईयर और भोग बिहू के अवसर पर अगरतला, गुवाहाटी, ईटानगर, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद
16 अप्रैल – भोग बिहू पर गुवाहाटी में बैंक अवकाश 18 अप्रैल – गुड फ्राइडे (अधिकांश राज्यों में बैंक बंद)
21 अप्रैल – गरिया पूजा के अवसर पर अगरतला में बैंक बंद
29 अप्रैल – परशुराम जयंती के कारण शिमला में बैंक अवकाश
30 अप्रैल – अक्षय तृतीया के अवसर पर बेंगलुरु में बैंक बंद।
हालांकि, बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी, लेकिन नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम सेवाएं चालू रहेंगी। इसलिए अगर आपका कोई जरूरी लेन-देन है, तो ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।बैंक अवकाश राज्यवार अलग-अलग हो सकते हैं, इसलिए अपने क्षेत्र के बैंक की छुट्टियों की जानकारी स्थानीय शाखा या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से जरूर चेक करें।