15.9 C
Lucknow
Thursday, December 5, 2024

बांग्लादेश में इस्कॉन पर नई मुसीबत, चिन्मय कृष्ण समेत 17 लोगों के बैंक खाते जब्त

Must read

ढाका। बांग्लादेश में भले ही हाईकोर्ट ने ISKCON पर बैन लगाने से इनकार कर दिया हो लेकिन इस पर संकट के बादल अब भी छाए हुए हैं। कट्टरपंथियों के दबाव में कार्रवाई कर रही अंतरिम सरकार में इस्कॉन पर बड़ी कार्रवाई की गई है।

सम्मिलित सनातनी जागरण जोत के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास और इस्कॉन के 16 सदस्यों के बैंक खाते जब्त कर लिए गए हैं। बांग्लादेश बैंक की फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (BFIU) ने देश के बैंकों और वित्तीय संस्थानों को इस संबंध में निर्देश भेजे हैं। BFIU के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

30 दिनों तक ट्रांजैक्शन सस्पेंड

देशभर के बैंकों को भेजे गए लेटर में कहा गया है कि जिन लोगों के खाते जब्त किए गए हैं, उनसे जुड़े सभी व्यवसायों के बैंक खाते भी निलंबित कर दिए जाएंगे।

इस आदेश के अनुसार अगले 30 दिनों तक इनमें से कोई भी शख्स किसी भी तरह का लेन-देन नहीं कर पाएगा। BFIU ने कहा है कि अगर ज़रूरत पड़ी तो लेन-देन निलंबित करने की यह अवधि बढ़ा दी जाएगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article