बांग्लादेश में पूर्व पीएम शेख हसीना के करीबी और गैर-मुस्लिमों के खिलाफ अत्याचार बढ़ता जा रहा है। इस्लामिक कट्टपंथियों की कठपुतली बन चुकी युनूस सरकार एक-एक करके सबको जेल में डाल रही है। इसी कड़ी में बांग्लादेश मशहूर एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन (Meher Afroz) को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेहर पर अपने ही देश के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 6 फरवरी को ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस के डिटेक्टिव ब्रांच ने एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर बांग्लादेश के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाते हुए देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में डिटेक्टिव ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रेजाउल करीम मलिक का कहना है कि, “उन्हें (मेहर अफरोज शॉन को) गुरुवार रात धनमंडी से हिरासत में लिया गया था। वह देश के खिलाफ साजिश में शामिल थीं।” डीएमपी के मीडिया और पब्लिक रिलेशंस के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद तलेबुर रहमान ने बताया कि मेहर अफरोज शॉन को उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के संबंध में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, मेहर अफरोज शॉन की गिरफ्तारी 6 फरवरी की शाम को उनके पिता मोहम्मद अली के घर पर हुए हमले के कुछ घंटे बाद हुई। जमालपुर सदर उपजिला के नारुंडी रेल स्टेशन क्षेत्र में उनके पिता के घर को छात्रों और स्थानीय लोगों के एक गुट ने आग के हवाले कर दिया था। यह गुट नारुंडी बाजार में एक जुलूस निकाल रहा था। कई रास्तों से गुजरते हुए भीड़ मोहम्मद अली के घर पहुंची। हमलावरों ने ईंट-पत्थर फेंके और फिर घर में आग लगा दी।
बता दें कि मेहर अफरोज शाओन बांग्लादेश के मशहूर लेखक हुमायून अहमद की पत्नी हैं। उनके पिता जमालपुर जिला अवामी लीग के पूर्व सलाहकार परिषद सदस्य मोहम्मद अली हैं, जबकि उनकी मां ताहुरा अली साल 1996 में अवामी लीग से आरक्षित सीट पर सांसद रहीं हैं। मेहर एक्ट्रेस होने के साथ डायरेक्टर, डांसर और सिंगर भी हैं। उन्होंने साल 2016 में फिल्म ‘कृष्णोपोक्खो’ के लिए बेस्ट फीमेल सिंगर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीता है।