– उत्तर प्रदेश ने सांस्कृतिक कूटनीति के ज़रिए भारत-जापान संबंधों को दी नई ऊँचाई
– ओडिसी नृत्य प्रस्तुति ने भारतीय परंपरा, सौंदर्य और आध्यात्मिकता को वैश्विक मंच पर जीवंत किया।
ओसाका/लखनऊ: वर्ल्ड एक्सपो (World Expo 2025) में उत्तर प्रदेश पवेलियन में 20 से अधिक जापानी मेयरों का पारंपरिक भारतीय अंदाज़ में स्वागत किया गया। “एक जनपद, एक उत्पाद” (ODOP) पहल के अंतर्गत बनारसी शिल्पकला (Banarasi Craftsmanship), वस्त्र और हस्तनिर्मित उत्पादों ने जापानी प्रतिनिधियों को आकर्षित किया। उन्हें स्मृति-चिह्न के रूप में ODOP उपहार भेंट किए गए, जो राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि और मित्रता का प्रतीक हैं।
इस अवसर को विशेष बनाते हुए ओड़िशा की ओडिसी नृत्य प्रस्तुति ने भारतीय परंपरा, सौंदर्य और आध्यात्मिकता को वैश्विक मंच पर जीवंत किया। वहीं, मित्सुई एंड कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन तात्सुओ यासुनागा को पवेलियन में सम्मानित किया गया, जिससे भारत-जापान सहयोग की भावना और सशक्त हुई।
जापान के ओसाका शहर में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो 2025 में उत्तर प्रदेश ने “परंपरा से प्रगति” की अवधारणा को साकार करते हुए सांस्कृतिक कूटनीति और निवेश संवाद के ज़रिए भारत-जापान संबंधों को नई दिशा दी।
मेयरल एलायंस के सहयोग से आयोजित इंडिया-जापान पार्टनरशिप कार्यक्रम में इन्वेस्ट यूपी ने राज्य की विकास यात्रा, निवेश अवसरों और वैश्विक दृष्टिकोण को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश की अवस्थापना सुविधाएं, नवाचार-आधारित विकास और कुशल कार्यबल को विशेष रूप से रेखांकित किया गया, जिससे राज्य को एक उभरते अंतरराष्ट्रीय निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत किया गया। भारतीय वाणिज्य दूतावास की ओर से उत्तर प्रदेश को भारत की आर्थिक नेतृत्व की भूमिका में विशेष स्थान दिया गया।
बैठक में काशी–क्योटो ट्विन सिटी मॉडल को उदाहरण स्वरूप रखते हुए, तकनीक, शहरी नियोजन और व्यापारिक सहयोग जैसे क्षेत्रों में नए आयामों पर चर्चा की गई। राज्य प्रतिनिधिमंडल ने जापान के अन्य शहरों के साथ सांस्कृतिक एवं आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई। भारत पवेलियन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश ने ग्रीन हाइड्रोजन, नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी, पर्यटन और एमएसएमई क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों और योजनाओं को लघु फिल्मों व डिजिटल प्रस्तुतियों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष प्रभावशाली ढंग से रखा।


