यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। आगामी 4 सितंबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, और बाल विवाह से संबंधित बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में शाम 4:30 बजे से आयोजित होगी।
इस बैठक का उद्देश्य किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के प्रावधानों के तहत विभिन्न कार्यों की समीक्षा करना है, जिसमें जरूरतमंद बच्चों के संरक्षण, कल्याण और पुनर्वास के साथ-साथ बाल विवाह की रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित बच्चों के पुनर्वास के लिए संचालित 3000 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत गठित टास्क फोर्स की समीक्षा भी इस बैठक का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगी।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित कुल 31 अधिकारी और सदस्य शामिल होंगे। इस बैठक में होने वाले निर्णयों के बारे में आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। यह बैठक जिले में बाल संरक्षण और कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जहां विभिन्न विभागों के अधिकारी समन्वय स्थापित करके बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे।