35.7 C
Lucknow
Monday, September 8, 2025

बैदही वेल्फेयर फाउन्डेशन ने किया तिरंगा रैली का आयोजन

Must read

ऑपरेशन सिन्दूर के नायकों का किया धन्यवाद

भारतीय सेना को धन्यवाद ज्ञापित करने बड़े पैमाने पर इकट्ठा हुए समाजसेवी और पत्रकार

लखनऊ: बैदही वेल्फेयर फाउन्डेशन (Baidhi Welfare Foundation) के बैनर तले डॉक्टर रूबी राज सिन्हा के कुशल नेतृत्व में वीरता और शौर्य से भरे तिरंगा रैली (Tiranga Rally) के माध्यम से भारत माता के वीर सपूतों का आभार व्यक्त करते हुए उन तक धन्यवाद का संदेश पहुंचाने के लिए लखनऊ (Lucknow) की एतिहासिक धरोहर रूमी गेट के पास एकत्रित हुए शहर के नामचीन गणमान्य हस्तियां एवं वरिष्ठ पत्रकार गण।तेज़ धूप और आग उगलते पारे में भी भारत माता की जय, और देश की सेना जिंदाबाद के उद्घोष से गूंज उठा रूमी गेट के आस पास का इलाका।

सेना के शौर्य का आभार व्यक्त करने और धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए बैदही वेल्फेयर फाउन्डेशन की अध्यक्षा डॉक्टर रूबी राज सिन्हा के आग्रह पर वरिष्ठ समाजसेविका,मिठू रॉय,प्रिया मिश्रा, इमदाद साहब, रेखा दीदी,हेम नारायण, सोनी राठौर,इमरान खान भारतीय,एंजिल प्रवीण सिन्हा, तथा रिची सिन्हा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।इन्हीं के साथ मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन के महामंत्री अब्दुल वहीद, प्रसिद्द गायक मिथलेश लखनवी,पुलिस मॉनीटर के उप संपादक परवेज़ अख़्तर,यूपी हेड जमील मलिक,एस बी न्यूज के शबाब नूर,पत्रकार मोहम्मद इकराम,सिराज राइन,मुज़ीब बेग, सरफराज समेत दर्जनों पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

सभी ने देश की आन बान शान तिरंगा है मेरी जान,और भारत माता की जय तथा देश की सेना जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगाए।देश भक्ति में ओतप्रोत इस कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों ने देश की सेना के प्रति मुहब्बत वफादारी और आपसी प्यार तथा अखंडता का परिचय दिया और पहलगाम हमले में शहीद हुए उन 26 देशवासियों की आत्मा की शान्ति के लिए एक मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article