यूथ इंडिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के श्याम गेट स्थित कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज में लंच के समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया। कॉलेज की फर्श धंसने से बच्चों में चीख पुकार मच गई। फर्श धंसते ही बच्चों की चीख पुकार सुनकर अध्यापकाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं। हादसा उस समय हुआ जब कक्षा 6 के बच्चे लंच कर रहे थे। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और सभी बच्चे बाल-बाल बच गए।सूचना मिलते ही उप जिला अधिकारी और सीओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। विद्यालय प्रशासन ने तुरंत बच्चों की छुट्टी कर दी।