कायमगंज (फर्रुखाबाद): सेवा पखवाड़ा (Seva Pakhwada) (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत जिलाधिकारी के आदेशानुसार तथा जिला प्रयोजन अधिकारी के निर्देशन में महिला कल्याण विभाग (Women Welfare Department) द्वारा गुरुवार को सिकंदरपुर गांव स्थित राज किशोर चतुर्वेदी इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन हाउ फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन से निर्मल राजपूत ने किया। इस दौरान विद्यार्थियों को दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की जानकारी दी गई और समझाया गया कि “दहेज लेना-देना समाज के लिए अभिशाप है”। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना और चाइल्ड लाइन जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
वन स्टॉप सेंटर से सेंटर मैनेजर पूजा पाल ने महिला हिंसा से जुड़े पहलुओं पर जानकारी दी और सभी सरकारी टोल-फ्री नंबरों की जानकारी छात्राओं को दी। इसके अतिरिक्त बाल श्रम एवं बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. ओमपाल सिंह रघुवंशी, अजय पाल सिंह, रमेश चंद्र, अरविंद कुमार, पूजा कुशवाहा, श्रुति सिंह, सुगंध सिंह, ललिकेश तिवारी, पुरुषोत्तम सिंह शाक्य, लिपिक बंटी, उपेंद्र कुमार, रत्नाकर सहित अन्य अध्यापक व कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर राजू राजकिशोर भी उपस्थित रहे।