जेंडर स्पेशलिस्ट ने छात्रों को बताए सरकारी हेल्पलाइन नंबर, बाल विवाह रोकथाम पर विशेष सत्र
फर्रुखाबाद: जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर महिला कल्याण विभाग द्वारा 24 नवंबर 2025 को मिशन शक्ति अभियान 5.0 (Mission Shakti Abhiyan) के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन माता चंद्रावती इंटर कॉलेज, (Matri Chandravati Inter College) रामपुर डफरपुर में प्रबंधक अमित राजपूत के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन की जेंडर स्पेशलिस्ट निर्मला राजपूत ने छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित प्रमुख टोल-फ्री नंबर, महिला सुरक्षा सेवाएँ और बाल विवाह रोकथाम के कानूनों की विस्तृत जानकारी दी।
सरकारी योजनाओं के पम्पलेट वितरित कर छात्रों को योजनाओं का लाभ लेने के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित शिक्षक-शिक्षिकाएँ, महिला पुलिस कर्मी व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।


