ढाका। बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद अवामी लीग के नेताओं की धरपकड़ जारी है। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की खुफिया शाखा ने आज तड़के ढाका के बंगशाल इलाके से अवामी लीग (ढाका-7) के पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद सलीम (Haji Mohammad Salim) को गिरफ्तार कर लिया।
ढाका ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, डीएमपी (डीबी-नॉर्थ) के संयुक्त आयुक्त एमडी रबीउल हुसैन भुइयां ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि खुफिया सूचना मिलने पर टीम ने रात लगभग 1:30 बजे बंगशाल इलाके में उनकी तलाश के लिए अभियान चलाया।
आखिरकार तड़के उन्हें (Haji Mohammad Salim) गिरफ्तार करने में सफलता मिली। उन्होंने कहा कि वह कई पुलिस स्टेशनों में दर्ज मामलों में आरोपित हैं। भुइयां ने कहा है कि 2022 में ढाका की एक अदालत ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में उन्हें जेल की सजा सुना चुकी है।