32 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

पेड़ काटकर जमीन पर कब्जे की कोशिश, पीड़ित ने पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप

Must read

मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद। कस्बे के वार्ड रविदास नगर रोहिल्ला निवासी रत्नेश कुमार ने दबंगों द्वारा अपनी जमीन पर जबरन कब्जा करने और पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने मोहम्मदाबाद थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला को तहरीर सौंपकर न्याय की मांग की है।

रत्नेश कुमार, जो स्वर्गीय उदयवीर सिंह के पुत्र हैं, ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके ही मोहल्ले के निवासी कुमार सिंह के पुत्र पुष्पेंद्र सिंह, जिलाजीत उर्फ योगेंद्र और देवेंद्र सिंह उनकी पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। आरोप है कि उक्त दबंगों ने पहले ही उस जमीन पर लगे आम, अशोक और बेल के पेड़ों समेत चार-पांच पेड़ काट डाले हैं। यही नहीं, अब वे अन्य छोटे-छोटे पौधों को भी काटने की कोशिश कर रहे हैं।

पीड़ित ने बताया कि जब वह अपनी जमीन की स्थिति देखने गया, तो दबंगों ने न केवल उसे गाली-गलौज कर भगा दिया बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। रत्नेश कुमार का कहना है कि उनके पास जमीन के सभी वैध कागज़ात मौजूद हैं, लेकिन इसके बावजूद पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।

रत्नेश ने आरोप लगाया कि दबंगों की पकड़ इतनी मजबूत है कि पुलिस भी उनके खिलाफ कार्रवाई से कतरा रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी नाराज़गी है। उनका कहना है कि यदि समय रहते ऐसे मामलों में सख्त कदम नहीं उठाए गए तो मोहल्ले में शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article