छह अज्ञात बदमाशों पर आरोप, पुलिस जांच में जुटी
फर्रुखाबाद,मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम गिरीरामपुर में बीती रात एक सनसनीखेज घटना हुई, जहां अज्ञात बदमाशों ने ग्रामीण की हत्या (murder) व अपहरण (kidnap) का प्रयास किया। समय रहते ग्रामीणों और पुलिस की सक्रियता से पीड़ित की जान बच सकी। ग्राम गिरीरामपुर निवासी रघुवीर सिंह के पुत्र शिव कुमार ने थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद में तहरीर देकर बताया कि 24 अगस्त की रात उनकी चाची का एक्सीडेंट हो गया था।
वह फर्रुखाबाद से उन्हें देखकर टेंपो से लौट रहे थे। अलावलपुर में इटावा-बरेली हाईवे पर उतरकर जब वे कच्चे रास्ते से घर की ओर जा रहे थे, तभी घर से लगभग 300 मीटर पहले छह अज्ञात बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की। शिव कुमार ने बताया कि भयभीत होकर वह भागकर गांव की ओर छिप गए और फोन से अपने भाई कुलदीप पाल को सूचना दी कि उनके पीछे बदमाश पड़े हैं। कुलदीप ने तत्काल ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे, शिवकुमार गड्ढे में छिपे हुए थे। इससे उनकी जान बच सकी।
शिव कुमार के भाई कुलदीप ने बताया कि बदमाश अपहरण व हत्या की नीयत से उनका पीछा कर रहे थे। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है और शीघ्र ही घटना की सच्चाई सामने लाई जाएगी।