कुलगाम/ बुलंदशहर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के वीर पैरा कमांडो प्रभात गौड़ शहीद हो गए। वह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के रहने वाले थे। उनकी शहादत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
रक्षा सूत्रों के मुताबिक कुलगाम के गढ़वानी इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना ने मोर्चा संभाला, लेकिन इसी दौरान पैरा कमांडो प्रभात गौड़ दुश्मनों की गोलियों का शिकार हो गए।
शहीद प्रभात गौड़ का पार्थिव शरीर आज उनके बुलंदशहर स्थित पैतृक गांव लाया जाएगा। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि प्रभात बचपन से ही देश सेवा का सपना देखते थे और सेना में भर्ती होकर परिवार व गांव का नाम रोशन किया। उनकी शहादत से हर किसी की आंखें नम हैं।
जिला प्रशासन ने शहीद के अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी कर ली है। संभावना है कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी, सेना के जवान और स्थानीय लोग शामिल होंगे।
जैसे ही शहीद की खबर गांव पहुंची, पूरा इलाका गमगीन हो गया। लोग लगातार उनके घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग उमड़ने की संभावना है।
प्रभात गौड़ की शहादत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि देश की रक्षा में हमारे जवान किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटते। उनकी बहादुरी और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।




