26.4 C
Lucknow
Tuesday, August 26, 2025

हमारा प्रधानमंत्री झूठा है, मोदी की गारंटी झूठी…जंतर मंतर पर दहाड़े अरविन्द केजरीवाल

Must read

दिल्ली सरकार की तरफ से पिछले कुछ दिनों से अवैध झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने का काम चल रहा है। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने झुग्गियां तोड़ने के खिलाफ एक अभियान शुरू किया। केजरीवाल ने रविवार सुबह 10 बजे जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में केजरीवाल समेत पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल हुए।

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने चुनाव के पहले ही कहा था कि बीजेपी सरकार 1 साल में सारे घरों को उजाड़ देगी। लेकिन अभी इस सरकार को बने हुए सिर्फ 5 महीने ही हुए हैं और इन्होंने दिल्ली का ऐसा हाल कर दिया कि हम लोगों को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने आना पड़ा।

‘दुनिया का कोई एक ऐसा शहर नहीं है, जहां बिना गरीब के काम चलता हो’

अरविंद केजरीवाल ने जंतर मंतर में दिए बयान में कहा कि चुनाव से पहले मोदी जी ने कहा था कि जहां झुग्गी वहीं मकान। लेकिन उनका मतलब था कि जहां झुग्गी वहीं मैदान। उन्होंने कहा कि हमारा प्रधानमंत्री झूठा है। मोदी की गारंटी झूठी है। इसके आगे उन्होंने कहा कि दुनिया का कोई एक ऐसा शहर नहीं है, जहां बिना गरीब के काम चलता हो। अगर इनको उजाड़ देंगे तो काम कौन करेगा? आपका सिक्योरिटी गार्ड से लेकर काम करने वाला इन झुग्गियों से आते हैं। झुग्गियां टूटी तो दिल्ली ठप पड़ जाएगी।

‘बीजेपी सरकार जल्द ही होगी सत्ता से बहार’

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी का एक नेता बता रहा था कि सारी झुग्गी तोड़ दी जाएगी। 40 लाख लोग झुग्गियों में रहते हैं। अगर ये लोग सड़कों पर आ गए तो बीजेपी वालों की खैर नहीं। अगर बीजेपी सरकार ने ऐसा किया तो हम आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा अगर रेखा सरकार ने इस तरह से काम किया तो इनकी सरकार 3 साल भी नहीं चल पाएगी। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली को अच्छी हालत में छोड़कर गए थे लेकिन इन्होंने दिल्ली को बर्बाद कर दिया।

बिजली और स्कूल फीस को लेकर भी साधा निशाना

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता बिजली कटौती से परेशान है। मैं राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर दूर रहता हूं। सात-सात घंटे बिजली गुल रहती है। उन्होंने कहा कि हमने प्राइवेट स्कूलों की फीस 10 सालों तक बढ़ने नहीं दी। लेकिन इनकी सरकार बनते ही स्कूलों ने लाखों रुपए की फीस बढ़ा दी। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में हर साल फीस बढ़ती थी। ये बीजेपी और कांग्रेस वालों के स्कूल हैं

बीजेपी और कांग्रेस दोनो भाई भाई

केजरीवाल ने जनता से कहा कि मोहल्ला क्लीनिक हमने बनवाए थे। बीजेपी उन्हीं की लीपा-पोती कर उसे आरोग्य मंदिर का नाम दे रही है। सीवर नालों का भी यहीं हाल है। उन्होंने कहा कि वह जनता के लिए नहीं, बल्कि पैसों के लिए सरकार चला रहे हैं। 25 साल बाद दिल्ली में बीजेपी आई है। सोच रहे होंगे कि पहले जेब ही भर ली जाए। उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ हमारे नेताओं पर एफआईआर कराने में व्यस्त रहते हैं। इनका ऐसा हाल रहा तो 50 साल तक अब उनकी पार्टी सरकार में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनो भाई भाई है। दोनों पैसे से सत्ता में आने के बाद सत्ता से पैसा बनाते हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article