40 यात्रियों से भरी बस की टक्कर, 4 की मौत:कन्नौज में डिवाइडर तोड़कर रॉन्ग साइड पहुंची, फिर ट्रक से टकराई; 36 घायल

Date:

Share post:

यूथ इंडिया, कन्नौज। कन्नौज में 40 यात्रियों से भरी बस डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस ड्राइवर समेत 4 की मौत हो गई। जबकि 36 लोग घायल हो गए। बस सवारियों को लेकर गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी।

हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इनायतपुर गांव के पास हुआ। स्लीपर बस की स्पीड तेज थी। इस दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई। उसने बस से अपना नियंत्रण खो दिया। इसके बाद बस डिवाइडर से टकराती हुई रॉन्ग साइड पहुंच गई, तभी सामने से आ रहा ट्रक बस में भिड़ गया। प्राइवेट स्लीपर बस गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी।

मरने वालों में 1 महिला और 3 पुरुष
हादसे की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में 1 महिला और 3 पुरुष हैं। सिर्फ बस ड्राइवर नीलकंठ की पहचान हुई है।

हादसे की 4 तस्वीरें….

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक स्लीपर बस डिवाइडर तोड़कर दूसरी साइड पहुंच गईं।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक स्लीपर बस डिवाइडर तोड़कर दूसरी साइड पहुंच गईं।

हादसा इतना भयानक था कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए।

हादसा इतना भयानक था कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए।

ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है।

ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है।

क्रेन की मदद से बस और ट्रक को हटाया जा रहा है। ट्रक में आलू लदे हुए थे।

क्रेन की मदद से बस और ट्रक को हटाया जा रहा है। ट्रक में आलू लदे हुए थे।

धमाका हुआ, फिर कई सवारियां आकर ऊपर गिरीं
संतकबीरनगर के रहने वाले शंकर दीन यादव ने बताया कि मैं बस की 6 नंबर सीट पर सोते रहा था, तभी अचानक तेज धमाका हुआ और उनकी नींद खुल गई। हालत ये थी कि 6 नंबर की सीट खिसक कर ड्राइवर सीट के पास पहुंच गई। कई सवारियां ऊपर आकर गिर गईं। मैं किसी तरह से बच गया। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया।

घायल शंकर दीन यादव ने बताया कि कई सवारियां मेरे ऊपर आकर गिर गईं।

घायल शंकर दीन यादव ने बताया कि कई सवारियां मेरे ऊपर आकर गिर गईं।

रास्ते में 2-3 जगहों पर डगमगाई थी बस
संतकबीरनगर के रहने वाले पवन सैनी ने बताया कि रास्ते में 2-3 जगहों पर बस डगमगाई। लगा कि ड्राइवर नशे में बस चला रहा है। बस में ऑनलाइन सीट बुक कराई थीं, इसलिए बस भी नहीं बदल सकते हैं। दिल्ली के रहने वाले गोविंद ने बताया कि ड्राइवर ने 1 बजे के एक ढाबे पर बस रोकी थी। जहां सवारियों ने नाश्ता-पानी किया। वहीं पर ड्राइवर ने शराब पी और फिर बस लेकर आगे बढ़ गया। हादसे के वक्त हम सब सो रहे थे।

घायलों को अस्पताल लाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

घायलों को अस्पताल लाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

ASP संसार सिंह ने बताया कि ट्रक आलू लादकर लखनऊ जा रहा था। बस गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी। हादसे में 4 की मौत हुई है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया था। पुलिस ने क्रेन से ट्रक और बस को हटवाया। इसके बाद गाड़ियों की आवाजाही शुरू हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन किया:सोनिया-प्रियंका मौजूद रहीं; प्रियंका बोलीं- हम सेवा की राजनीति वापस चाहते हैं

यूथ इंडिया, रायबरेली। राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन कर दिया है। उनके साथ सोनिया गांधी, बहन प्रियंका...

PM मोदी बोले- शहजादे को वायनाड से हार का डर:कहा- अमेठी से भागकर रायबरेली पहुंचे, मैं इन्हें कहूंगा- डरो मत, भागो मत

यूथ इंडिया, दुर्गापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 3 मई को पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर, कृष्णानगर और बोलपुर...

अमेठी छोड़ रायबरेली क्यों गए राहुल गांधी, मजबूरी या जरूरी? क्या है कांग्रेस की रणनीति

यूथ इंडिया, नई दिल्ली। अमेठी और रायबरेली सीट पर उम्मीदवारी को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी उहापोह...

‘चुनावों के चलते अंतरिम जमानत पर कर सकते हैं विचार’, SC ने दिए केजरीवाल को बड़ी राहत के संकेत

यूथ इंडिया, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को बड़ी राहत के संकेत दिए हैं। कोर्ट ने कहा...