लखनऊ को मिला 105KM लंबा आउटर रिंग रोड:अब लखनऊ में घुसे बगैर जा सकेंगे दूसरे शहर, जाम से मिलेगी निजात; PM ने दी सौगात

Date:

Share post:

यूथ इंडिया, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के लोगों को 5500 करोड़ की लागत से बने 105 किलोमीटर लंबे आउटर रिंग रोड (किसान पथ) की सौगात दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में PM ने इसका वर्चुअली उद्घाटन किया।

राजनाथ सिंह ने कहा-105 KM लंबे आउटर रिंग रोड से लखनऊ के लोगों को बहुत फायदा मिलेगा। शहर के बाहर से ही 1 लाख से अधिक वाहन निकल जाएंगे। लखनऊ के लोगों को जाम से निजात मिलेगी।

लखनऊ के IGP में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, किसान पथ बनने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी।
लखनऊ के IGP में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, किसान पथ बनने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी।

कानपुर से हरदोई मार्ग पर अगर 15 दिन के लिए भारी वाहन रूक जाएंगे। वहां बेहतर काम हो जाएगा। लखनऊ से कानपुर एक्सप्रेस वे बन रहा है। अगले साल तक यह तैयार हो जाएगा। तब लखनऊ से कानपुर जाने में 40 से 45 मिनट लगेंगे।

CM बोले- रक्षा मंत्री ने वाजपेयी के सपने को धरातल पर उतारा

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, लखनऊ में ग्रीन कॉरिडोर बनने से शहर के अंदर का भी जाम कम हो जाएगा।
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, लखनऊ में ग्रीन कॉरिडोर बनने से शहर के अंदर का भी जाम कम हो जाएगा।

सीएम योगी ने कहा- हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात रक्षा मंत्री ने लखनऊ के लोगों को दी है। अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को रक्षा मंत्री धरातल पर उतार रहे हैं। यमुना किनारे लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से बनाए जा रहे ग्रीन कॉरिडोर से शहर के अंदर का पूरा जाम खत्म हो जाएगा।

अब वाहनों को लखनऊ में एंट्री की जरूरत नहीं पड़ेगी

यह तस्वीर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की है।
यह तस्वीर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- PM मोदी ने यूपी को हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं का उपहार दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में आउटर रिंग रोड और फ्लाई ओवर बना है। यह दिल्ली से भी बेहतर है।

अब वाहनों को लखनऊ में एंट्री की जरूरत नहीं पड़ेगी। बाहर ही बाहर शहर से निकल जाएंगे। आउटर रिंग रोड पर ऐसा महसूस होगा कि जैसे आप स्विट्जरलैंड में घूम रहे हों। हरियाली से लेकर नदियां तक आपको नजर आएंगी।

8 राज्यसभा सीटें जीते अब यूपी की 80 लोकसभा सीट भी जीतेंगे

यह तस्वीर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की है।
यह तस्वीर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, अगर एक सांसद ने अपने क्षेत्र में सबसे ज्यादा विकास का काम किया है तो वह विश्व रिकॉर्ड राजनाथ सिंह के नाम ही होगा। अभी हम लोगों ने 8 राज्यसभा सीट जीती है। इसमें एक जीरो लगा दिया जाए तो 80 लोकसभा जितना है। विधान परिषद के भी सारे चुनाव हम लोग जीतेंगे। उन्होंने कहा, पूरा देश भाजपा मय और मोदी मय है।

इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने नया नारा दिया। कहा- 100 में 75 हमारा है। 25 परसेंट में भी बंटवारा, और उसमें भी हमारा है।

20 लाख से ज्यादा आबादी को मिलेगा फायदा

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद लोग।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद लोग।

शहर की 20 लाख से ज्यादा आबादी को 105 किलोमीटर लंबे आउटर रिंग रोड का फायदा मिलेगा। इसके अलावा सीतापुर, अयोध्या, सुलतानपुर, रायबरेली, कानपुर, हरदोई रोड की ओर आने वाले वाहन चालक शहर में बिना प्रवेश बाहर से ही जा सकेंगे।

आउटर रिंग रोड का शिलान्यास वर्ष 2016 में राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया था। इसका निर्माण 5 पैकेज में किया गया है। करीब 5500 करोड़ से बनी आउटर रिंग रोड रक्षामंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है।

दूसरे जिलों से बेहतर होगी कनेक्टिविटी
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया, आउटर रिंग रोड से ट्रैफिक संबंधी पूरी तस्वीर बदल जाएगी। इसके बनने से अयोध्या, बाराबंकी, गोरखपुर, सीतापुर, गोंडा, हरदोई, कानपुर, वाराणसी, रायबरेली, सुल्तानपुर समेत अन्य जिलों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। बिना शहर में एंट्री किए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

यहां से गुजरेगा आउटर रिंग रोड
आउटर रिंग रोड अयोध्या रोड से कुर्सी रोड, सीतापुर रोड, हरदोई रोड, कानपुर रोड, रायबरेली रोड, सुल्तानपुर रोड से होते वापस अयोध्या रोड पर मिलेगा। इस दौरान कुल 105 किलोमीटर का सफर तय करना है।

यूपी दर्शन पार्क समेत 60 परियोजनाओं का लाभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को 60 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही 157 नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें यूपी दर्शन पार्क, फ्रेगरेंस पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क में 5डी अनुभव वाली चेयर का उपहार शहर के लोगों को मिल गया।

इसके साथ ही सरोजनी नगर में अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय, सीजी सिटी में आकर्षक जलाशय समेत अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण एवं शिलान्यास भी हुआ।

गेट संख्या 2 के पास 2429.33 करोड़ की लागत से तैयार हो चुकी परियोजनाएं जनता के सुपुर्द की गई। साथ ही 1172.11 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं की आधार शिला रखी जाएगी।

इन योजनाओं की मिली सौगात

  • बसंतकुंज योजना में 277 करोड़ रुपए से 3800 पीएम आवास
  • ग्रीन कॉरिडोर, गऊघाट पर 33.98 करोड़ से पुल निर्माण
  • ग्रीन कॉरिडोर, आईआईएम रोड से हार्डिंग ब्रिज तक 84 करोड़ से बंधे और सड़क का निर्माण
  • 10.14 करोड़ की लागत से यूपी दर्शन पार्क
  • 8.26 करोड़ से बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, रूमी गेट समेत अन्य धरोहरों पर फसाड लाइटिंग
  • 4.0 करोड़ से चौक में फ्रेगरेंस पार्क का निर्माण
  • 3.37 करोड़ से जनेश्वर मिश्र पार्क में 5डी मोशन चेयर
  • 2.35 करोड़ की लागत से सीजी सिटी में जलाशय का निर्माण
  • 206.97 करोड़ से सरोजनीनगर में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय का निर्माण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

फर्रुखाबाद: आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पीनेस कोर्स का समापन

फर्रुखाबाद, यूथ इंडिया संवाददाता। पांचाल घाट स्थित श्री श्री गुरुकुल में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के तत्वाधान में...

लखनऊ में कौवे का रेस्क्यू:पतंग में फंसकर पेड़ पर लटका; फायर ब्रिगेड हाइड्रोलिक मशीन लेकर पहुंचा, उतारा और पानी पिलाकर उड़ा दिया

यूथ इंडिया, लखनऊ। लखनऊ में कौवे को बचाने के लिए हाइड्रोलिक मशीन का इस्तेमाल किया गया। वह पेड़...

यूपी के तीन करोड़ से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, जमा सिक्योरिटी पर मिलेगा 303 करोड़ का ब्याज

यूथ इंडिया, लखनऊ। यूपी पावर कारपोरेशन ने प्रदेश के 3.30 करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है।...

राहुल गांधी ने फिर कसा ‘सूट बूट’ वाला तंज, नरेंद्र मोदी को बताया एक लाख का सूट पहनने वाला प्रधानमंत्री

रायबरेली, यूथ इंडिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं रायबरेली से पार्टी के प्रत्याशी राहुल गांधी ने कहा कि...