शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, टैंकर ने टेंपो को मारी टक्कर, 12 यात्रियों की मौत

Date:

Share post:

यूथ इंडिया, शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गुरुवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। यहां टैंकर ने सामने से टेंपो को टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो में सवार करीब 6 सवारियां उछलकर हाईवे पर गिर गई। भागने के चक्कर में टैंकर उनको रौंदता हुआ निकल गया।

हाईवे पर करीब लाशें करीब 50 मीटर तक सड़क पर बिखर गईं। टक्कर से टेंपो कई हिस्सों में बंट गया। छत उड़ गई। कुछ सवारी टेपों में अंदर फंस गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उनको बाहर निकाला। अल्हागंज के गांव सुगसुगी के पास हादसा हुआ।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में 8 पुरुष, 3 महिलाएं और 1 बच्चा है। इनमें से 10 मृतक मदनापुर थाने के दमगड़ा गांव के रहने वाले थे। वहीं, 2 लोग जलालाबाद रहने वाले थे। सभी गंगा स्नान के लिए ढाई घाट जा रहे थे। सुबह 11 बजे हादसा हुआ। एसपी का कहना है कि कोहरे के चलते हादसा हुआ।

हादसे की तस्वीरें..

हादसे के बाद हाईवे पर करीब 50 मीटर तक शव बिखर गए।

हादसे के बाद हाईवे पर करीब 50 मीटर तक शव बिखर गए।

टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो करीब 25 मीटर तक उछल गया। छत टूट गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो करीब 25 मीटर तक उछल गया। छत टूट गई।

हादसे के बाद ड्राइवर टैंकर छोड़कर चालक भाग गया।

हादसे के बाद ड्राइवर टैंकर छोड़कर चालक भाग गया।

इस टेंपों में सभी सवारी सवार थी। जिसके दो हिस्से हो गए हैं।

इस टेंपों में सभी सवारी सवार थी। जिसके दो हिस्से हो गए हैं।

इस फोटो में दिख रहा है कि कई शव एक साथ रोड पर पड़े हुए हैं।

इस फोटो में दिख रहा है कि कई शव एक साथ रोड पर पड़े हुए हैं।

25 मीटर दूर गिरा ऑटो, सवारिया हाईवे पर
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टेंपो में सवार कोई भी शख्स नहीं बचा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैंकर की स्पीड तेज थी, उसने सामने से ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर से करीब 25 मीटर तक ऑटो पीछे की तरफ उछल गया। अंदर बैठी करीब 5-6 सवारियां हाईवे पर गिर गई।

इसके बाद टैंकर चालक ने भागने की कोशिश की। इसमें वह सड़क पर गिरी सवारियों को रौंदते हुए निकल गया। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि अगर टैंकर नहीं रौंदता तो सवारियों की जान बच सकती थी। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। SP अशोक कुमार मीणा ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। चालक का पता लगाया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि अगर टैंकर नहीं रौंदता तो सवारियों की जान बच सकती थी।

प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि अगर टैंकर नहीं रौंदता तो सवारियों की जान बच सकती थी।

4 परिवारों के दो-दो सदस्यों की मौत
पुलिस के मुताबिक, हादसे में 4 परिवार के दो-दो लोगों की मौत हुई है। इनमें लालाराम और उनके भाई पुत्तू लाल, सियाराम और उनके भाई सुरेश, रंपा और बेटे राहुल, ऑटो ड्राइवर अनंतराम और उनकी मां बसंता की मौत हो गई। इसके अलावा, लवकुश, यतीराम, पोथीराम, रूपा देवी की भी मौत हुई है।

सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

फर्रुखाबाद: आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पीनेस कोर्स का समापन

फर्रुखाबाद, यूथ इंडिया संवाददाता। पांचाल घाट स्थित श्री श्री गुरुकुल में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के तत्वाधान में...

लखनऊ में कौवे का रेस्क्यू:पतंग में फंसकर पेड़ पर लटका; फायर ब्रिगेड हाइड्रोलिक मशीन लेकर पहुंचा, उतारा और पानी पिलाकर उड़ा दिया

यूथ इंडिया, लखनऊ। लखनऊ में कौवे को बचाने के लिए हाइड्रोलिक मशीन का इस्तेमाल किया गया। वह पेड़...

यूपी के तीन करोड़ से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, जमा सिक्योरिटी पर मिलेगा 303 करोड़ का ब्याज

यूथ इंडिया, लखनऊ। यूपी पावर कारपोरेशन ने प्रदेश के 3.30 करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है।...

राहुल गांधी ने फिर कसा ‘सूट बूट’ वाला तंज, नरेंद्र मोदी को बताया एक लाख का सूट पहनने वाला प्रधानमंत्री

रायबरेली, यूथ इंडिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं रायबरेली से पार्टी के प्रत्याशी राहुल गांधी ने कहा कि...