भारत दशकों से सीमा पार आतंकवाद का शिकार, दुनिया को अब हो रहा इसका एहसास; पी20 सम्मेलन में बोले पीएम मोदी

Date:

Share post:

यूथ इंडिया, नई दिल्ली: इजरायल पर हमास के भीषण आतंकवादी हमले के बाद शुरू हुए जंग की ओर साफ इशारा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि विश्व में कहीं भी और किसी भी रूप में आतंकवाद मानवता के खिलाफ है। दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ सख्ती बरतनी ही होगी।

‘भारत दशकों से सीमा पार आतंकवाद का रहा शिकार’

आतंकवाद की परिभाषा पर वैश्विक सहमति नहीं बन पाने का मुद्दा उठाते हुए पीएम ने कहा कि टकरावों और संघर्षों से रूबरू हो रही विभाजित दुनिया बड़ी वैश्विक चुनौतियों का समाधान नहीं दे सकती। उन्होंने कहा कि भारत दशकों से सीमा पार आतंकवाद का शिकार रहा है। अब दुनिया को अहसास हो रहा है कि आतंकवाद विश्व के लिए कितनी बड़ी चुनौती है।

‘लोकतांत्रिक जन-भागीदारी से बेहतर कोई दूसरा माध्यम नहीं’

शांति और भाईचारे के साथ मिलकर विश्व पर आए संकट को खत्म करने का आहृवान करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की चुनौतियों से निपटने के लिए लोकतांत्रिक जन-भागीदारी से बेहतर कोई दूसरा माध्यम नहीं हो सकता।

‘एक बंटी हुई दुनिया चुनौतियों का समाधान नहीं दे सकती’

प्रधानमंत्री मोदी ने G20 देशों के संसद के अध्यक्षों के यशोभूमि में शुरू हुए दो दिवसीय सम्मेलन पी-20 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया के अलग-अलग कोनों में जो कुछ भी घट रहा है, उससे आज कोई भी अछूता नहीं है। संकटों से जूझ रही दुनिया किसी के भी हित में नहीं है। मानवता के सामने जो बड़ी चुनौतियां हैं, उनका समाधान एक बंटी हुई दुनिया नहीं दे सकती।

‘आतंकवाद कितनी बड़ी चुनौती है, दुनिया को अब हो रहा एहसास’

इजरायल पर हमास के आतंकी हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ दुनिया में उठ रहे स्वरों के बीच पीएम मोदी ने कहा कि भारत दशकों से सीमा पार आतंकवाद से जूझ रहा है, जिसमें हजारों निर्दोषों की जान गई है। करीब 20 साल पहले आतंकियों की योजना सांसदों को बंधक बना उन्हें खत्म करने की थी। अब दुनिया को भी एहसास हो रहा है कि आतंकवाद उसके लिए कितनी बड़ी चुनौती है।

‘आतंकवाद के खिलाफ सख्ती बरतनी होगी’

पीएम ने कहा कि आतंकवाद चाहे कहीं किसी रूप में हो वो मानवता के खिलाफ होता है और हमें इसके विरूद्ध लगातार सख्ती बरतनी ही होगी। हालांकि, इसको लेकर वैश्विक एकजुटता की कमजोर कड़ी को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद की परिभाषा पर आम सहमति न बन पाना बहुत दुखद है। दुनिया के इसी रवैये का मानवता के दुश्मन फायदा उठा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया-भर की संसदों के प्रतिनिधियों को आंतकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में मिलकर काम करने के लिए सोचना चाहिए। जनभागीदारी इसका सबसे बेहतर माध्यम है और उनका मानना है कि सरकारें चाहे बहुमत से बनती हैं, पर देश सहमति से चलता है। उन्होंने कहा कि पी-20 फोरम दुनिया में इस भावना को सशक्त कर सकती है।

पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक विश्वास के संकट को दूर कर मानव केंद्रित सोच पर आगे बढ़ना होगा। हमें विश्व को एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य की भावना से देखना होगा। इसी भाव से भारत ने अफ्रीकन यूनियन को जी-20 का स्थाई सदस्य बनाने की पहल की।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत दुनिया के कई देशों के संसद के अध्यक्षों से रूबरू होते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को लोकतंत्र की जननी बताते हुए पांच हजार साल पूर्व से लेकर अब तक भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था की चर्चा की और कहा कि संसदीय परंपराओं की यह विकास यात्रा सिर्फ हमारी ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की धरोहर है।

मजबूत लोकतंत्र के साथ भारत के चुनाव में व्यापक जनभागीदारी की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक 17 संसदीय आम चुनाव और 300 से ज्यादा विधानसभाओं के चुनाव हो चुके हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव ही नहीं कराता, बल्कि इसमें लोगों की भागीदारी भी लगातार बढ़ रही है और राजनीतिक प्रतिनिधित्व का ऐसा उदाहरण कहीं नहीं मिलेगा।

‘ईवीएम के इस्तेमाल से चुनाव में पारदर्शिता बढ़ी’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ईवीएम के इस्तेमाल से चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ी है। अब वोटों की गिनती शुरू होने के कुछ ही घंटों के भीतर नतीजे घोषित हो जाते हैं। अगले साल होने जा रहे संसद के आम चुनाव में करीब एक अरब मतदाता वोट डालेंगे। पीएम ने पी-20 समिट में आए प्रतिनिधियों को भारत के अगले चुनाव को देखने आने का निमंत्रण भी दिया।

संसद-विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण देने संबंधी पारित अधिनियम की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के स्थानीय निकाय संस्थाओं के चुने हुए 32 लाख जन प्रतिनिधियों में आधी महिलाएं हैं और संसदीय आरक्षण इसे आगे बढ़ाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

फर्रुखाबाद: आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पीनेस कोर्स का समापन

फर्रुखाबाद, यूथ इंडिया संवाददाता। पांचाल घाट स्थित श्री श्री गुरुकुल में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के तत्वाधान में...

लखनऊ में कौवे का रेस्क्यू:पतंग में फंसकर पेड़ पर लटका; फायर ब्रिगेड हाइड्रोलिक मशीन लेकर पहुंचा, उतारा और पानी पिलाकर उड़ा दिया

यूथ इंडिया, लखनऊ। लखनऊ में कौवे को बचाने के लिए हाइड्रोलिक मशीन का इस्तेमाल किया गया। वह पेड़...

यूपी के तीन करोड़ से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, जमा सिक्योरिटी पर मिलेगा 303 करोड़ का ब्याज

यूथ इंडिया, लखनऊ। यूपी पावर कारपोरेशन ने प्रदेश के 3.30 करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है।...

राहुल गांधी ने फिर कसा ‘सूट बूट’ वाला तंज, नरेंद्र मोदी को बताया एक लाख का सूट पहनने वाला प्रधानमंत्री

रायबरेली, यूथ इंडिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं रायबरेली से पार्टी के प्रत्याशी राहुल गांधी ने कहा कि...