फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान (Uttar Pradesh Sanskrit Institute) द्वारा आयोजित संस्कृत प्रतिभा खोज (Sanskrit talent search) प्रतियोगिता के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है। यह जानकारी जनपद संयोजिका आचार्या डॉ. दिव्या शुक्ला ने दी।
प्रतियोगिता का आयोजन 30 जुलाई को फर्रुखाबाद के कानपुर रोड स्थित डॉ. बी.पी. अग्रवाल शिक्षा निकेतन में किया जाएगा। जनपद स्तर पर संस्कृत सामान्य ज्ञान और संस्कृत गीत प्रतियोगिता कराई जाएगी।
डॉ. शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के साथ दो सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इच्छुक प्रतिभागी निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।