सासंद मुकेश राजपूत व जिला महामंत्री फतेहचंद्र वर्मा ने आवास पर पहुंच दी बधाई
जहानगंज । हाल ही में जहानगंज मंडल अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए अनुज कटियार का कस्बे में भव्य स्वागत किया गया। निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अरविंद कटियार, अंकुल गुप्ता, रजनेश राजपूत, शैलेंद्र राजपूत, ऋतिक कटियार और प्रधान आशीष राजपूत ने उन्हें मालाओं से लादकर सम्मानित किया।स्वागत समारोह में स्थानीय निवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर अनुज कटियार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के विकास और जनहित के लिए कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने सहयोग और समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह सभी के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि पार्टी को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया जा सके।इस भव्य स्वागत से अनुज कटियार के प्रति लोगों का विश्वास और समर्थन स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। स्थानीय निवासियों ने उनके नेतृत्व में विकास के नए आयामों की उम्मीद जताई है।