34 C
Lucknow
Friday, May 9, 2025

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच ने अंकित तिवारी की सुरक्षा के लिए सौंपा ज्ञापन

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच ने अंकित तिवारी की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच के संरक्षक महंत श्री ईश्वरदास ब्रह्मचारी जी एवं जिलाध्यक्ष विपिन अवस्थी ने संगठन के सभी सदस्यों और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी वी के सिंह और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में अंकित तिवारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने और धर्म विशेष के लोगों द्वारा दी गई धमकियों के खिलाफ विरोध जताया गया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मौजूद विभिन्न हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों में रोष व्याप्त था। उन्होंने उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिए, जिसमें अंकित तिवारी के पक्ष में बेबाकी से अपनी बात रखी गई। ज्ञापन देने वालों में विश्व हिंदू परिषद, हिंदू महासभा, बजरंग दल, हिंदू सेना, हिंदू राष्ट्र शक्ति संगठन, और भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी शामिल थे।
जिलाधिकारी वी के सिंह और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने आश्वासन दिया कि अभद्र टिप्पणी करने वालों और माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन्हें दंडित किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में महंत श्री ईश्वरदास ब्रह्मचारी जी, संत रामानुजाचार्य जी, विपिन अवस्थी, विमलेश मिश्रा, कोमल पांडे, अखिलेश मिश्रा, नरेंद्र सोमवंशी, राजेश दीक्षित सहित अन्य कई संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सौरभ मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, ज्ञानेंद्र सिंह, शिवम अवस्थी, अनमोल दुबे, सुशील सिंह चौहान, ओमेंद्र गुप्ता, संतोष त्रिवेदी, भानु प्रताप, सचिन शर्मा, क्रांति पाठक, नितिन वर्मा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुमन राजपूत, और महामंत्री रेखा सिंह भी शामिल थे।
इस ज्ञापन से स्पष्ट है कि विभिन्न हिंदू संगठन एकजुट होकर समाज में सुरक्षा और धर्म की रक्षा के प्रति गंभीर हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article