32 C
Lucknow
Monday, March 17, 2025

कौशांबी में एक और हत्या, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

Must read

महंगाव गांव में हैंडपंप विवाद के चलते युवक की हत्या, इलाके में दहशत

कौशांबी: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस प्रशासन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ताजा मामला थाना संदीपन घाट क्षेत्र के महंगाव गांव का है, जहां सोमवार को एक युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

गौरतलब है कि जिले में यह घटना एक सप्ताह के भीतर तीसरी हत्या है। इससे पहले कुल्हाड़ी से दो लोगों की हत्या की जा चुकी है। लगातार हो रही हत्याओं के कारण स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश है। क्षेत्रवासी पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्या का कारण गांव में चल रहा हैंडपंप को लेकर विवाद था। बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच लंबे समय से इस मुद्दे को लेकर तनातनी चल रही थी, जो सोमवार को खूनी संघर्ष में बदल गई। आरोपियों ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी जान ले ली।

हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, लगातार हो रही हत्याओं से कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों का कहना है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।

हत्या की बढ़ती घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस पहले हुई हत्याओं में त्वरित कार्रवाई करती तो शायद यह घटना नहीं होती। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हत्यारों की तलाश की जा रही है। लेकिन लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से साफ है कि जिले में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article