फर्रुखाबाद: नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति-5 (Mission Shakti) अभियान के तहत थाना अमृतपुर पुलिस (Amritpur police) ने एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों और गांवों से आई महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई।
पुलिस टीम ने प्रतिभागियों को 1098 (बाल सुरक्षा हेल्पलाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 112 (इमरजेंसी सेवा), 1090 (वीमेन पावर लाइन) और 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) जैसे जरूरी नंबरों के बारे में न केवल बताया बल्कि इनके उपयोग की वास्तविक परिस्थितियों को भी समझाया, ताकि कोई भी महिला आपात स्थिति में तुरंत सही सहायता प्राप्त कर सके।
अधिकारियों ने महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम, शोषण, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध तथा बालिकाओं की सुरक्षा से जुड़े प्रावधानों पर व्यापक रूप से जानकारी दी। साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और सामाजिक रूप से जागरूक बनने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस ने कहा कि समाज में सुरक्षा तभी मजबूत होगी जब महिलाएं अपने अधिकारों को जानें और बेझिझक कानून का सहारा लें। मिशन शक्ति-5 का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा को जमीनी स्तर तक पहुंचाना और उन्हें हर परिस्थिति में सशक्त बनाकर खड़ा करना है।


